होम / BJP Leader Latika Sharma Statement : रायपुर रानी से मोरनी तक नापने की हिम्मत है मेरे पास : लतिका शर्मा

BJP Leader Latika Sharma Statement : रायपुर रानी से मोरनी तक नापने की हिम्मत है मेरे पास : लतिका शर्मा

• LAST UPDATED : September 5, 2024
  • मेरा विटामिन मेरे कार्यकर्ता

India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Leader Latika Sharma Statement : टिकट न मिलने के बाद भाजपा नेत्री लतिका शर्मा का बयान सामने आया है। लतिका ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा हमारी अंतरराष्ट्रीय लेवल की पार्टी है। पार्टी में कोई कमी नहीं। भाजपा जैसी पार्टी विश्व में नहीं। जितना दुख आप लोगों को उतना मुझे भी हुआ है।

BJP Leader Latika Sharma Statement : कालका के लिए ही काम किया है कालका के लिए ही काम करूंगी

कालका का प्रभाव हिमाचल तक है। ना मैं पार्टी से अलग हूं ना पार्टी मुझ से अलग है। मोदीजी जैसा प्रधानमंत्री बड़े सौभाग्य से मिलता है। कालका के लिए ही काम किया है कालका के लिए ही काम करूंगी। पार्टी ने मुझे राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी है। मेरा क्षेत्र बहुत बड़ा है किंतु फिर भी मैने बहुत मेहनत की है। 2019 में हारने के बाद मैने जन कल्याण के लिए हर समय आप के बीच रही। आप लोगों ने लोकसभा में कालका से विजय दिलाई। हमारे नेता खट्टर जी, नायब जी सभी हमारे हैं किसी में कोई कमी नहीं है।

मैं कालका नहीं छोडूंगी….निर्णय के लिए दो दिन का समय

आप लोगों ने लोकसभा में कालका से विजय दिलाई।  मेरा क्षेत्र बहुत बड़ा है किंतु फिर भी मैने बहुत मेहनत की है 2019 में हारने के बाद मैने जन कल्याण के लिए हर समय आप के बीच रही। आवेश में कोई भी निर्णय नही लिया जाएगा। मेरी ताकत कार्यकर्ता हैं। आप लोगों के सहयोग से ही सब सम्भव होगा। मेरा हल्का मेरा परिवार है। हम पार्टी के पार्टी हमारी आपस में बैठ कर कोई निर्णय लिया जायेगा। जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। मैं कालका नहीं छोडूंगी, मैं हमेशा आपके साथ हूं। निर्णय के लिए दो दिन का समय है।

Minister Bishambar Balmiki : टिकट कटने पर राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने किया हाईकमान के फैसले का स्वागत

Who Is Manju Hooda : हुड्डा की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर भाजपा ने महिला जाट चेहरे को उतारा, जानिए कौन हैं मंजू हुड्डा