होम / Father-Son Died : रेवाड़ी में सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत!

Father-Son Died : रेवाड़ी में सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत!

• LAST UPDATED : September 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Father-Son Died: रेवाड़ी में संदिग्ध हालात में एक पिता-पुत्र की जान चली जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां के गांव पीथड़ावास में अपने कमरे पर पिता और पुत्र दोनों सो रहे थे कि संदिग्ध हालात में दोनों की मौत हो गई। वहीं यह जानकारी भी सामने आ रही है कि दोनों की मौत सांप के डसने से हुई है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौका स्थल पर पहुंची और शवों काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

Father-Son Died : बेटी ने कमरे से सांप निकलता देखा

जानकारी के मुताबिक गांव का रामचन्द्र (44) अपने पुत्र सुखपाल (13) के साथ रात को घर के कमरे में सोया था जबकि रामचन्द्र की पत्नी व बेटी दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह जब परिजन कमरे में गए तो पिता-पुत्र मृत मिले। इसी दौरान बेटी ने कमरे से सांप को निकलते हुए भी देखा जिस पर उसने शोर मचाया। तुरंत मौके पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए और सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

बतादें कि रामचंद्र मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था वहीं बेटा सुखपाल 7वीं कक्षा में पढ़ता था। प्रथम दृष्टया पिता-पुत्र की मौत सांप के काटने से हुई है। जांच अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

Panipat: चाय पी रहे थे नाना, अचानक से खेलते खेलते बच्चा पहुँचा पास में तो हो गया बड़ा हादसा

Jind News : एमबीबीएस में दाखिला करवाने का झांसा देकर हड़पे साढ़े 19 लाख

Sirsa News : स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरीशुदा 25 बाइक बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT