India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते कुछ दिनों से इस पर चर्चाएं तेज हैं कि AAP-Congress जल्द ही गठबंधन कर सकती हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी बातचीत जारी है।आम आदमी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को यह संकेत दिए कि जल्द ही गठबंधन होने वाला है ।आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ भी सीट बंटवारे पर बातचीत कर रही है। हालांकि, शुक्रवार को दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी। कहीं न कहीं गठबंधन की संभावनाएं धूमिल होती नजर आ रही थीं। लेकिन शनिवार को आम आदमी की प्रवक्ता ने कहा है कि अभी बात चल रही है।
आम आदमी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को कहा कि बात चल रही है। इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है। प्रियंका ने यह तक कहा कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जमीन पर हमारा संगठन पूरी तरह से मजबूत है। हम एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि गठबंधन को लेकर कोई न कोई निष्कर्ष निकल जाएगा।
बर्थडे पार्टी,नशीला नींबू पानी और लड़की…. मचा बवाल
वहीं, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की नयी दिल्ली में हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव एवं संगठन प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और हुड्डा समेत अन्य लोग शामिल हुए।