India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Express Way: दिल्ली-अंबाला अप-डाउन ट्रैक पर फ्लाईओवर के नीचे एक हादसा पेश आ गया जिसके कारण करीब 1 घंटा ट्रैक बाधित रहा। इससे अप डाउन रूट की कई गाड़ियां प्रभावित हुई। ऐसे में दिल्ली और अंबाला की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सोनीपत के पास दिल्ली-अंबाला रूट पर करीब 8:05 पर हुआ गोवंश हादसे के बाद 9:15 बजे तक ट्रेनों का आवागमन काफी प्रभावित रहा। अमृतसर स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रेस 8:05 से 8:55 तक अपलाइन पर ठहरी रही। HNK सवारी गाड़ी सुबह 8:00 से 9:02 बजे तक डाउन लाइन पर खड़ी रही। ट्रेन संख्या 22429 पठानकोट एक्सप्रेस को 13 मिनट सोनीपत स्टेशनपर रोका गया।वहीं ट्रेन संख्या 04178 केडीएम सवारी गाड़ी को 8:19 से 9:20 बजे तक सांदल कलां स्टेशन के पास रोका गया। इनके अलावा ट्रेन संख्या 12011 कालका शताब्दी एक्सप्रेस का 14 मिनट, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस का 8 मिनट, 04449 सवारी गाड़ी का 10 मिनट, 11841 गीता जयंती का 16 मिनट संचालन प्रभावित हुआ। ट्रैक बाधित होने से दिल्ली-अंबाला रूट पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Aryan Mishra Murder: अब CBI जांच की मांग हुई तेज, आर्यन मिश्रा हत्याकांड में आया अलग मोड़
दरअसल, मौके पर पहुंचे जिला पार्षद संजय बड़वासनी, योगेश गहलावत सहित कई गोभक्ताें का कहना है कि जिला में कई बार प्रशासन की लापरवाही के चलते गोवंश हादसे से अपनी जान गवां चुके हैं। कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला गोहाना में भी सामने आया था। पांच दिन पहले नगर निगम अधिकारियों से मांग की गई थी कि राजस्थान से आने वाले गोवंशों पर प्रतिबंध लगाया जाए। अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोवंशों की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Haryana Weather Alert: हरियाणा में कब तक सक्रिय रहेगा मानसून, जानें बारिश का अपडेट