India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: डेढ़ माह पहले हुई कहासुनी के बाद एक युवक को शराब पीला कर मौत के घात उतार दिया गया था। यह घटना सोनीपत जिले के गांव रेवली रजबहा के पास देवडू गांव की है । जहाँ खेतों में कच्चे रास्ते पर युवक की शराब पिलाकर हत्या कर दी गई थी । अब इसमामले में बड़ा खुलासा हुआ है । दरअसल, इस मामले में क्राइम यूनिट सेक्टर-27 ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। दरअसल इन आरोपियों ने करीब डेढ़ माह पहले हुई कहासुनी की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था और अब आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है।सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपियों को आज अदालत में पेश करेगी।
Motorola Razr 50 Flip’ की लॉन्चिंग आज, 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED डिस्प्ले
पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि उनके पति रुपेश 4 सितंबर को सुबह पांच बजे काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद से वो वापस नहीं आए । शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि रेवली रजबहा के पास देवडू के खेत में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। उसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में रखवाया गया था । फिर पत्नी ने अस्पताल में पहुंचकर पति के शव की पहचान की थी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी का आरोप था कि अज्ञात हमलावरों ने शराब पिलाकर उनके पति की हत्या की है। पत्नी के शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
राहत की खबर यह है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियोंको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास नगर निवासी सावन और सचिन है। सावन ने पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उसकी रुपेश के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते उसे शराब पीने के बहाने बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। ईंटों से हमला कर वारदात को अंजाम दिया था।