India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana AAP Candidates Second List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चलते आम आदमी पार्टी ने मंगलवार यानी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आपको बता दें इस लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवार शामिल हैं, इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने कई बड़े चेहरों पर दाव लगाया है। आपको बता दें इस लिस्ट से पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। अब आम आदमी पार्टी ने 90 सीटों में से कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है । वहीं अभी 61 सीटों पर दाव खेलना बाकी है ।
Father Commits Suicide : हिसार की युवती की फोटो वायरल, पिता ने दी जान
आपको बता दें, दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला का नाम शामिल है। इस लिस्ट में फरीदाबाद से लेकर आदमपुर की सीट तक शामिल है।
Haryana elections | AAP releases its second list of 9 candidates. pic.twitter.com/47hwcCkRSq
— ANI (@ANI) September 10, 2024