India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से मानसून ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कई जिलों में अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने 11 और 12 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगर आज की बात की जाए तो आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि, आज के लिए मौसम विभाग ने हैवी बारिश जैसा कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
Haryana Roadways : विधानसभा चुनाव के बीच रोडवेज का सफर महंगा
सूत्रों के मुताबिक मौसम विभाग की ने जानकारी दी कि आज हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को म्मिल सकती है। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं बात करें आज के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वहीं बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने हरियाणा के कई राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है ।
मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 सितंबर को प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिल सकती है जिसके लिए प्रदेश के कई जिलों में मौसम विब्भाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।11 सितंबर को हरियाणा के चार जिलों में तेज बारिश होगी उन चार जिलों में गुरुग्राम,मेवात,पलवल और फरीदाबाद शामिल है वहीं अगर बात करें 12 सितंबर की तो मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के आठ जिलों में झमाझम बारिश होगी जिनमे महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,झज्जर,गुरुग्राम,मेवात,पलवल,फरीदाबाद ,सोनीपत शामिल है