होम / Big Accident In Panipat : नेशनल हाईवे पर पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बस खड़े ट्राले से टकराई, 16 सवारी घायल

Big Accident In Panipat : नेशनल हाईवे पर पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बस खड़े ट्राले से टकराई, 16 सवारी घायल

BY: • LAST UPDATED : September 10, 2024
  • कुछ सवारियों को विदेश जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Accident In Panipat : नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक पैट्रोल पम्प के सामने पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बस खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में 16 सवारियों के अलावा ट्राला व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में करीब 50 सवारियां सवार थीं।

Big Accident In Panipat : ये हुए घायल

घायलों में दलबीर सिंह (49), सुखदीप (12), राजवीर (10), जसवंत सिंह (51), मोहम्मद राशिद (34), कुलदीप सिंह (58), विमला देवी (60), इंद्रजीत (62), अजीत सिंह (72), सतनाम कौर (70), बलजीत सिंह (28) निवासी जालंधर, पवन (30) निवासी कपूरथला, दलजीत सिंह (42), मनिंदरजीत सिंह (43), गुरप्रीत सिंह (32) के अलावा बस चालक दलजीत सिंह व ट्राला चालक जयदीप निवासी यू.पी. को गंभीर चोटें आईं जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया।

ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज

लेकिन डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादा चोट होने पर उन्हें पानीपत रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। बाद में पता चला कि कुछ सवारियों को विदेश जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। इस संबंध में समालखा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बस चालक दलजीत सिंह निवासी मोगा पंजाब के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Accident on Jind-Assandh Road : श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो पलटी, फौजी की मौत, सात घायल

Haryana Road Accident: हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT