होम / Haryana Election 2024: हरियाणा में बीजेपी से बगावत पर उतरा एक और नेता, पार्टी को सौंप दिया इस्तीफा

Haryana Election 2024: हरियाणा में बीजेपी से बगावत पर उतरा एक और नेता, पार्टी को सौंप दिया इस्तीफा

• LAST UPDATED : September 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते अलग अलग दलों से कई बड़े नेता बगावत करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई और लिस्ट जारी होने के बाद कई नेता बीजेपी से बगावत पर उतर आए हैं। लिस्ट जारी होने के साथ साथ इस्तीफों का भी दौर जारी है । खबर यह आ रही है कि अब बीजेपी की कद्दावर नेता और महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। खबर यह है कि संतोष यादव अटेली विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहीं थीं, लेकिन बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती को टिकट दे दिया इससे खफा होकर संतोष यादव पार्टी से जुदा हो गईं।

  • संतोष यादव ने इस्तीफे में लिखीं बड़ी बातें
  • पार्टी अब व्यक्ति विशेष के अहंकार के आगे झुक गई ( संतोष यादव )

CCSHAU के वाइस चांसलर बीआर कंबोज पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

संतोष यादव ने इस्तीफे में लिखीं बड़ी बातें

पार्टी को छोड़ने के साथ साथ उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि बीजेपी के प्रति मेरा समर्पण सदैव अविचल रहा है और मैंने हर परिस्थिति में पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों का पालन किया है। उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन अत्यंत दुख के साथ, मुझे ये कहना पड़ रहा है कि पार्टी के अंदर, विशेष रूप से उन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। जिन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए संघर्ष किया। निष्ठा से कार्य और पार्टी को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर उन व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्होंने न तो पार्टी के लिए काम किया और न ही अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए. यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा एवं असंतोष फैल रहा है।

PM Narendra Modi’s Haryana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र से चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे : मोहन लाल बड़ौली

पार्टी अब व्यक्ति विशेष के अहंकार के आगे झुक गई ( संतोष यादव )

इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, मुझे अत्यधिक कष्ट के साथ ये स्वीकार करना पड़ रहा है कि पार्टी अब व्यक्ति विशेष के अहंकार के आगे झुक गई है । उन्होंने यह भी कहा की बीजेपी के इस कदम से पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों पर गंभीर आघात लगा है। पार्टी में आज की स्थिति को देखते हुए, मेरे लिए अपनी निष्ठा और आत्मसम्मान के साथ आगे काम करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता समेत अपने सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं।

Manohar Lal In Panipat : जनता विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं, तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार : मनोहर लाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT