होम / Haryana Election 2024: JJP-ASP ने जारी कर दी तीसरी लिस्ट, जानिए किन उम्मीदवारों को दिया गया टिकट ?

Haryana Election 2024: JJP-ASP ने जारी कर दी तीसरी लिस्ट, जानिए किन उम्मीदवारों को दिया गया टिकट ?

• LAST UPDATED : September 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक ने लगभग आधे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब इसी बीच खबर यह आ रह है कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। आपको बता दें तीसरी लिस्ट में कुल 18 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। जिनमे से जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों शामिल हैं। वहीं बात करें रानियां सीट की तो गठबंधन ने यहाँ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है । यहाँ पर दोनों दलों ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करने का ऐलान किया है।

Haryana Election 2024: ‘मैंने साथ ना दिया होता तो खट्टर’… , राव इंद्रजीत ने BJP के खिलाफ तीखे किए बोल

इन लोगों को दिया गया टिकट

जेजेपी ने इस बार बहुत सोच विचार के बाद अपने खिलाडियों को मैदान में उतारा है ।जिन नताओं को टिकट दिया गया है उनमे यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ और इंद्री से कुलदीप मदान शामिल हैं। वहीं पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी पार्षद, आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू बाल्मिकी, हथीन से रविंद्र सहरावत और फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली को टिकट दिया गया है।