होम / Brijendra Singh Nomination : उचाना में जेजेपी नहीं मुकाबले में, भाजपा के साथ कांग्रेस का होगा मुकाबला : बृजेंद्र सिंह

Brijendra Singh Nomination : उचाना में जेजेपी नहीं मुकाबले में, भाजपा के साथ कांग्रेस का होगा मुकाबला : बृजेंद्र सिंह

• LAST UPDATED : September 11, 2024
  • अग्निवीर योजना से हरियाणा के युवाओं को हुआ सबसे अधिक नुकसान

  • उचाना से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर भरा बृजेंद्र सिंह ने नामांकन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Brijendra Singh Nomination : उचाना हलके से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने नामांकन फार्म भरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता उनके साथ मौजूद रही। रजबाहा रोड कांग्रेस कार्यालय में हवन के बाद नामांकन फार्म भरने काफिले के साथ बृजेंद्र सिंह पहुंचे। काफिले में भीड़ अधिक होने के चलते प्रशासन को एक तरफ का रोड बंद करना पड़ा ताकि जाम की स्थिति न हो। पत्रकार वार्ता में बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में मुकाबला भाजपा के साथ कांग्रेस का है। जो दुष्यंत चौटाला की इंकम बढ़ी है वो जांच का विषय है।

Brijendra Singh Nomination : उचाना हलके में कांग्रेस के पक्ष का माहौल

पत्रकार वार्ता में बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना हलके में कांग्रेस के पक्ष का माहौल है। पूरे प्रदेश में ऐसा ही माहौल है। भारी बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ है। सबसे बड़े मुद्दे प्रदेश सरकार की जो दस साल की कारगुजारी रही है उनके खिलाफ मुद्दे है।

जो जनमत वो उसका रूझान है कि भाजपा को सत्ता से हटाना है। सबसे बडा मुद्दा बेरोजगारी का है। उचाना तक सीमित नहीं है पूरे हरियाणा का आप आंकडा उठा कर देख लो सरकारी आंकड़े है सबसे अधिक बेरोजगारी जो दर है वो हरियाणा में है। युवाओं के साथ जो पिछले दस साल से अन्याय हुआ है जो एक पलायन का सिलसिला चला है जिसको डंगी बोलते है। कानूनी, गैर कानूनी तरीके से युवा विदेश में जा रहे है।
वो इसलिए है कि प्रदेश में बेरोजगारी है। वो मुद्दा तो है ही उसके अलावा मुद्दे है कुछ राष्ट्रीयस्तर के है।

एमएसपी को अमलीजामा पहनाने का है। कांग्रेस का वायदा है कि केंद्र में जब भी सरकार आएगी उसको तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। दूसरा अग्निवीर जो स्कीम है उसका बहुत भारी नुकसान हरियाणा के युवाओं को हुआ है। जो पूरा उत्तर पश्चिमी का भारत है वहां के युवाओं को नुकसान हुआ है। जब चुनाव में जाएंगे तो मुद्दे ही मुद्दे है। जिस पार्टी से देवेंद्र अत्री है उस पार्टी के सहयोगी जो उचाना से विधायक है वो उप मुख्यमंत्री थे प्रदेश सरकार में ये सवाल उनसे पूछे। सांसद की तो पांच करोड़ की ग्रांट होती है वो पूरे लोकसभा में बांटी है। कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की बढ़ी हुई सम्पत्ति पर कहा कि जो सम्पत्ति कागजों में दिखाई होती है वो साफ होती है जिसकी आप बात कर रहे है वो खोजबीन का विषय है।
JJP-ASP 3rd List : JJP-ASP गठबंधन ने जारी की तीसरी लिस्ट

Haryana Election 2024: ‘मैंने साथ ना दिया होता तो खट्टर’… , राव इंद्रजीत ने BJP के खिलाफ तीखे किए बोल

Shakti Rani Nomination : BJP प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने अपना नामांकन दाख़िल किया