India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अपने दल से नाराज नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही चुनाव को देखते हुए सभी दल जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच मंगलवार (10 सितंबर) को बीजेपी नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह लाठर ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और अभय चौटाला की पार्टी इनेलो में शामिल हो गए हैं। वहीं इनेलो ने उन्हें जींद जिले की जुलाना सीट से टिकट दिया है। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी से होगा। दरसल, सुरेंद्र सिंह लाठर इसी साल बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने सरकारी नौकरी से वीआरएस लेने के बाद बीजेपी जॉइन की थी। वहीं अब महज कुछ महीनों में ही लाठर ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है और इनेलो में शामिल हो गए हैं।
Haryana Farmers: हरियाणा के किसानों की मेहनत इस बार रंग लाई, अगर जान लेंगे मुनाफ़ा तो हो जाएंगे हैरान
बता दें कि सुरेंद्र सिंह लाठर के अलावा कई नेता मंगलवार को इनेलो में शामिल हुए। अभय चौटाला ने ट्विटर पर लिखा कि परिवर्तन की चाह आज प्रदेश के हर नागरिक और नेता के दिल में घर कर गई है! इसी क्रम में चौधरी जाकिर हुसैन के पुत्र चौधरी ताहिर हुसैन ने आज गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई। चौधरी ताहिर हुसैन जी को पार्टी ने नूंह से प्रत्याशी भी बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि उनका पार्टी में शामिल होना दर्शाता है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर जोर पकड़ रही है और लोगों का इनेलो-बसपा की विचारधारा और सिद्धांतों में विश्वास बढ़ रहा है। हम सब मिलकर प्रदेश के विकास और लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।
नहाती हुईं 1000 महिलाओं के बनाए वीडियो
पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना की बहन दयावती भड़ाना आज गुरुग्राम में इनेलो में शामिल हुईं। इनेलो ने दयावती भड़ाना को पुन्हाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। दरअसल, जब योगेश बैरागी से पूछा गया कि जुलाना से टिकट न मिलने के कारण सुरेंद्र लाठर इनेलो में शामिल हो गए हैं। इनेलो ने भी उन्हें टिकट दिया है। इस पर कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि वह मेरे भाई हैं, मैं जाकर उन्हें मनाऊंगा, वह भारतीय जनता पार्टी का अहम हिस्सा हैं। मैं उन्हें उस अहम हिस्से की जिम्मेदारी दिलवाऊंगा। कोशिश यही रहेगी कि उन्हें भाजपा का सदस्य बनाए रखूं।