होम / Arvind Kejriwal CBI Case Update : केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी

Arvind Kejriwal CBI Case Update : केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी

• LAST UPDATED : September 11, 2024
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं केजरीवाल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal CBI Case Update : दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज उनकी न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

Arvind Kejriwal CBI Case Update : दुर्गेश पाठक को 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत

अदालत ने इसी मामले में आरोपी और आप विधायक दुर्गेश पाठक को 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर होने के बाद अदालत के समन पर वे अदालत में पेश हुए थे। बता दें कि सीबीआई ने दुर्गेश पाठक, आशीष माथुर, अरविंद केजरीवाल, विनोद चौहान और सरथ रेड्डी के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की थी। 3 सितंबर को कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया।

कोर्ट में पेश हो मांगे थे जवाब

कोर्ट ने सभी आरोपियों को 11 सितंबर यानी आज तक अदालत में पेश होकर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे। जवाब दाखिल होने के बाद अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई और आप विधायक दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी।

ईडी मामले में मिल गई है जमानत

केजरीवाल ने सीबीआई मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है, जिस पर शीर्ष अदालत ने 5 सितंबर को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, ईडी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Manish Sisodia ने हरियाणा में पार्टी की जीत का भरोसा जताया

AAP Candidates 4th List : हरियाणा चुनाव में AAP की एक और लिस्ट जारी