होम / INLD ने हरियाणा लोकहित पार्टी को दिया समर्थन

INLD ने हरियाणा लोकहित पार्टी को दिया समर्थन

BY: • LAST UPDATED : September 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), INLD Supported Haryana halopa : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे हरियाणा की राजनीति में लगातार बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है। इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो ने हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) को समर्थन देने का फैसला किया है। हलोपा कार्यालय में इनेलो समर्थकों की मुलाकात गोबिंद कांडा से हुई, जहां समर्थन की औपचारिक घोषणा की गई।

INLD : इन विधानसभा क्षेत्रों में अब बदल सकते हैं समीकरण

बता दें कि इनेलो वरिष्ठ नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला नामांकन से पहले हलोपा को समर्थन देने पहुंचे, जिससे यह गठबंधन और भी मजबूत होता दिख रहा है। गौर रहे कि इस समर्थन से रानियां, ऐलनाबाद और सिरसा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है। इनेलो का यह कदम इन क्षेत्रों में हलोपा की स्थिति को मजबूत कर सकता है।

गोपाल कांडा की रणनीति

गोपाल कांडा ने हाल ही में भापजा के साथ सीटों को लेकर चर्चा की थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। कांडा ने 15 विधानसभा सीटों की मांग की थी, जो बीजेपी के लिए पूरी करना मुश्किल साबित हुआ। लेकिन अब इनेलो के साथ मिलने से अब राज्य की चुनावी लड़ाई में नया मोड़ आ गया है।

INLD Candidates List : सुनैना चौटाला फतेहाबाद से लड़ेंगी चुनाव, इनेलो ने 11 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

Congress Candidates 5th List : नामांकन का आज अंतिम दिन, कांग्रेस ने 2 उम्मीदवार और घोषित किए, अब केवल 2 पर सस्पेंस