होम / Haryana Election 2024 : विधानसभा आम चुनाव के लिए सभी जिलों में बनाए जाएं चुनाव आइकॉन : पंकज अग्रवाल

Haryana Election 2024 : विधानसभा आम चुनाव के लिए सभी जिलों में बनाए जाएं चुनाव आइकॉन : पंकज अग्रवाल

• LAST UPDATED : September 13, 2024
  • 5 अक्तूबर को चुनाव और 8 को घोषित होंगे नतीजे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024 : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि 5 अक्तूबर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने ‘चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व‘ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष वाक्य दिया है। इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान हो, इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारियों व अतिरिक्त उपायुक्तों को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आए अतिरिक्त निदेशक अपूर्व कुमार सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 की ‘स्वीप गतिविधियॉं व सोशल मीडिया‘ पर दी गई प्रस्तुती के उपरांत अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में अधिक हो, इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी को भी किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे की खिलाड़ी, अभिनेता, अन्य समाजसेवी को चुनाव आईकोन बनाना चाहिए, बर्शेते की वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा न हो।

Haryana Election 2024 : लोकतंत्र का यह पर्व 5 वर्षों में आता है एक बार

उन्होंने कहा कि मतदान करने के प्रति मतदाताओं को, खासकर युवा मतदाता व जो पहली बार मतदान करेंगेे, उनको सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक करें, ताकि उनकों अपने वोट की अहमियत का पता चल सके क्योंकि कई बार चुनाव में एक वोट से भी हार-जीत का फैसला हो जाता है। युवा इस अवसर को चूकें नहीं, क्योंकि जब तक निर्वाचन प्रक्रिया के साथ नहीं जुड़ेंगे तब तक वे लोकतंत्र की शक्ति और अपने वोट का महत्व नहीं जान पाएंगे। इसलिए युवा इस अवसर पर मतदान अवश्य करें, क्योंकि 5 वर्षों में एक बार लोकतंत्र का यह पर्व आता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में मतदान से पहला एक दिन व मतदान का दिन अति महत्वपूर्ण होते है। मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं, इसका पता पहले अवश्य करना चाहिए। क्योंकि मतदाता सूची में नाम शामिल हुए बिना कोई भी वोट नहीं डाल सकता। मतदाता सूची में नाम शामिल है तो मतदाता पहचान पत्र के बिना भी 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है।

5 अक्तूबर वोटिंग डे-नोट ए हॉलीडे

पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘5 अक्तूबर वोटिंग डे-नोट ए हॉलीडे‘ यह संदेश भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीप गतिविधियों के साथ स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को जोड़ा जाए। इन युवाओं द्वारा अपने-अपने कॉलेजों और स्कूलों के मंच पर नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों द्वारा मतदाताओ को 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने के प्रति जागरूक किया जाए। सभी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

म्हारा वोट म्हारी शान-हरियाणा करेगा मतदान

उन्होंने कहा कि जब 5 अक्तूबर के दिन अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश लोगों तक पहुंचेगा तभी हरियाणा मुख्य निर्वाचन कार्यालय का लक्ष्य ‘म्हारा वोट म्हारी शान-हरियाणा करेगा मतदान‘ सफल हो सकेगा। स्वीप गतिविधियां सोशल मीडिया व मीडिया के अलावा दूरदर्शन, आकाशवाणी, सूचना जनसर्म्पक एवं भाषा विभाग के सहयोग से भी बढ़ाई जा सकती है।

महिलाओं का वोट पुरुषों के वोट से कम नहीं, बढ़चढ़ करे मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत महिलाओं को बताएं कि उन्हें भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मे बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अपने मत का बिना किसी भय के उपयोग करते हुए सही उम्मीदवार को चयन करना चाहिए।

Haryana Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार ने सोनीपत सीट से किया नामांकन, ED की कस्टडी में जमा किया पत्र

Anil Vij : लंबे इंतजार के बाद देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर अनिल विज ने ली चुटकी, जानिए विज ने क्या कहा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox