होम / SC on Agra Heritage City Plea : आगरा को ‘विरासत स्थल’ घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज

SC on Agra Heritage City Plea : आगरा को ‘विरासत स्थल’ घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज

• LAST UPDATED : September 13, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), SC on Agra Heritage City Plea : सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल सहित कई ऐतिहासिक स्मारकों वाले आगरा को विश्व विरासत स्थल घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति आगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि किसी एक शहर को विश्व विरासत स्थल कैसे घोषित किया जा सकता हैं?

SC on Agra Heritage City Plea : आखिर कहां है विश्व विरासत स्थल घोषणा का प्रावधान

पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, आपको यह बताना होगा कि विश्व विरासत स्थल घोषणा का प्रावधान कहां है? शहर को विश्व विरासत स्थल घोषित करने के क्या फायदे हैं? क्या विश्व विरासत स्थल घोषित होने के बाद शहर और स्वच्छ हो जाएगा? कोर्ट ने कहा, आपने हमें कुछ नहीं बताया कि यह शहर की मदद कैसे करेगा। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।

यह आवेदन भी किया खारिज

बता दें कि पीठ ताजमहल के आसपास विकास गतिविधियों के लिए पर्यावरण मंजूरी से संबंधित याचिकाओं के बैच में एक आवेदन पर विचार कर रही थी। वकील ने आगरा को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने की याचिका को सही ठहराने के लिए समय मांगा, लेकिन शीर्ष अदालत ने आवेदन खारिज कर दिया।

Arvind Kejriwal Bail LIVE : शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत

Shimla Sanjauli Mosque पर आया ट्विस्ट, अवैध हिस्से को हटाने के लिए मुस्लिम पक्ष हुआ तैयार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT