होम / Omicron New Variant भारत में कुल केस हुए 73

Omicron New Variant भारत में कुल केस हुए 73

• LAST UPDATED : December 16, 2021

इडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Omicron New Variant देश में कोरेना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय हैं। ताजा जानकारी के अनुसार भारत में नए वैरिएंट के कुल केस 73 हो गए हैं। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी ओमिक्रॉन पहुंच गया है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली के अलावा गुजरात और महाराष्ट सहित अन्य राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले मिलने से देश में कुल संख्या 73 हो गई है। बंगाल में बच्चे के ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स का नियमपूर्वक पालन करने की अपील की है। बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाल में अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए राज्य लौटा था। जिसके बाद अब उसमे ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई है।

कल इतने मामले सामने आए (Omicron New Variant)

देश में कल ओमिक्रॉन के 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल से चार-चार, तेलंगाना से दो और तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल में नए वैरिएंट का एक-एक मामला दर्ज किया गया।

तमिलनाडु में मिला भी केस (Omicron New Variant)

पश्चिम बंगाल के अलावा दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में मिला संक्रमित 47 साल का है और वह नाइजीरिया से दोहा होते हुए चेन्नई पहुंचा था। 10 दिसंबर को उसके चेन्नई आने के बाद कम से कम उसके 6 रिश्तेदार संक्रमित हो गए। इसके अलावा इस मरीज के एक सहयात्री की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि यह सहयात्री चेन्नई के वालासारावक्कम का रहने वाला है।

महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा 32 केस (Omicron New Variant)

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे केस सामने आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान है। इस राज्य में ओमिक्रॉन के 17 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुई है उनमें कर्नाटक, गुजरात, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ शामिल हैं। देश में इस वेरिएंट के अब  तक 73 मामले सामने आ चुके हैं।

Connect Us –  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT