India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat : विधानसभा के चुनाव को लेकर अंतिम दिन 12 सितंबर को हुए नामांकन के बाद उम्मीदवारों के नामांकन की जांच का कार्य शुक्रवार को किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीयों सहित 16 द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें जांच के बाद 4 का नामांकन रद्द किया गया व अब 12 उम्मीदवार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है।
पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीयों सहित 17 ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें चार का जांच के बाद रद्द किया गया अब यहां से चुनाव लड़ने वालों की संख्या 13 है। इसराना सुरक्षित सीट से विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों सहित 13 ने नामांकन दाखिल किया था जिन में चार का जांच के बाद रद्द पाया गया अब यहां से 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। समालखा विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें चार का जांच के बाद रद्द पाया गया वह अब 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
Shakti Rani Sharma को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, युवाओं को नजर आ रही उम्मीद की किरण