होम / Karnal Scam: ठगों से हो जाएं सावधान, पहले भेजेंगे मोबाइल पर लिंक, फिर ठगेंगे लाखों की रकम

Karnal Scam: ठगों से हो जाएं सावधान, पहले भेजेंगे मोबाइल पर लिंक, फिर ठगेंगे लाखों की रकम

• LAST UPDATED : September 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Scam: करनाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, करनाल में एक महिला के मोबाइल पर मैसेज आया । जिस मैसेज में एक लिंक मौजूद था । जिस लिंक को खोलने से उसके खाते से 15 लाख रुपये की रकम साफ़ हो गई। जैसे ही खाते से रकम कटी तो मामले की जानकारी हुई। वहीं महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई।आज के समय में ऐसे स्कैम आम तौर पर होते रहते है और आपके सालों की म्हणत से कमाए हुए पैसे यूँ ही गायब हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला करनाल से सामने आया है।

  • जानिए पूरा मामला
  • अनंत अम्बानी का आया वीडियो

Haryana Election 2024: हरियाणा में आमने-सामने BJP-Congress, पंचकूला में विकास कार्यों के लिए हुए जुबानी जंग

जानिए पूरा मामला

दरअसल, करनाल के सेक्टर सात निवासी आशिमा गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को वो अपने घर पर थी। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। फिर आरोपी ने उस महिला को अपनी बातों में उलझा लिया। जिसके बाद आरोपी ने महिला के खाते से टुकड़ो में 15 से 16 लाख रुपये तक की ठगी कर ली। पैसे निकलने के बाद जब महिला ने आरोपी को दुबारा फोन लगाया तो उसका फ़ोन स्विच ऑफ आया।वहीं इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Selja Targeted BJP : शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास पर कार्य न करके केवल चुनाव में पुरानी कैसेट लगाकर लोगों से वोट मांग रही भाजपा 

अनंत अम्बानी का आया वीडियो

दरअसल, महिला के फ़ोन पर एक मैसेज आया जिसमे एक वीडियो था । जब उसने उस वीडियो की खोज की, जिसमें अनंत अंबानी थे तो पता चला कि वो वीडियो फर्जी थी। इसके बाद उसने तुरंत इस गेम से अपने रुपये ट्रांसफर करने चाहे तो वो नहीं हुए। इस गेम के प्रमोशन में करनाल शहर के कई लोग शामिल है। जो मोटे कमीशन के चक्कर में इस गेम को शेयर करते हैं। इस गेम से देश में काफी लोग अपने करोड़ों रुपये गवां चुके हैं।

Hashish Smuggling : नाबालिग लड़कियों से करवाई जा रही थी चरस तस्करी, एक करोड़ की चरस सहित पुलिस ने किया काबू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT