होम / Haryana Assembly Election : जानें, गुहला सीट पर कितने उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद, अब इतने बचे चुनावी मैदान में

Haryana Assembly Election : जानें, गुहला सीट पर कितने उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद, अब इतने बचे चुनावी मैदान में

• LAST UPDATED : September 14, 2024
  • अनेक जिलों में कई जगह उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : हरियाणा में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। अनेक जिलों में कई जगह उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द हुए हैं।

Haryana Assembly Election : 16 सितंबर तक नामांकन लिए जा सकेंगे वापस

इसी कड़ी में गुहला से नामांकन भरने वाले 22 उम्मीदवारों में से 9 उम्मीदवारों के आवेदन स्क्रूटनी के दौरान रद्द हो गए हैं, अब केवल 13 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं। वहीं आपको जानकारी दे दें कि 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

ये बोले रिटर्निंग अधिकारी

यहां के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रूटनी के दौरान 9 फार्म ऐसे पाए गए जो चुनाव आयोग की शर्तों पर खरा नहीं उतर रहे थे। उनकी कमियां देखते हुए उन्हें रद कर दिया गया है, जिसके बाद अब 22 में से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में शेष रहे गए हैं। 16 सितंबर बाद दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके बाद कोई फेरबदल संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन वचनबद्ध है और प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर व्यवस्थाएं पूरी की हुई हैं।

History of Haryana politics: 58 साल, 11 मुख्यमंत्री और 3 बार राष्ट्रपति शासन, हरियाणा का पूरा राजनीतिक इतिहास

Haryana Election 2024: हरियाणा में आमने-सामने BJP-Congress, पंचकूला में विकास कार्यों के लिए हुए जुबानी जंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT