India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kharif Marketing Season 2024-25 : हरियाणा में खरीफ विपणन सीजन 2024- 25 के तहत धान की खरीद 23 सितंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी। वहीं बाजरा और मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक की जाएगी। 20 सितंबर से मक्का की खरीद शुरू होगी, जो 15 नवंबर तक की जाएगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस बार धान की अनुमानित खरीद 84 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। धान की खरीद के लिए 241 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं। धान की बुवाई 14.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है।
उन्होंने बताया कि बाजरा की खरीद के लिए 91 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं। बाजरा 4.44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया है और बाजरा का अनुमानित उत्पादन 10.78 लाख मीट्रिक टन है। इसके अलावा, मूंग की खरीद के लिए 38 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं।
उन्होंने बताया कि मक्का की खरीद के लिए 19 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं। मक्का की बुवाई 0.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है और अनुमानित उत्पादन 0.23 लाख मीट्रिक टन है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से फसलों की खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट नहीं चाहती थीं…, वकील हरीश साल्वे ने किया बड़ा दावा