India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dumper Thief Gang : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने डंपर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोर व चोरी के डंपर खरीदने वाले आरोपी को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे चोरी के दो डंपर बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी ओमप्रकाश निवासी इटावड़ा नागौर राजस्थान विभिन्न राज्यों से डंपर चोरी कर पानीपत में आरोपी शिवकुमार निवासी तामशाबाद को 5 से 6 लाख रुपये में बेच देता था।
आरोपी शिवकुमार ऑनलाइन साइट से टोटल लॉस के डंपर खरीदकर उनका चेसिस नंबर चोरी के डंपर पर लिखवा फर्जी आरसी तैयार करा लेता था। वह चोरी के डंपर को आगे 18 से 20 लाख रुपये में बेच देता था। आरोपी ओमप्रकाश मध्य प्रदेश से डंपर चोरी कर शनिवार को पानीपत में आरोपी शिवकुमार को बेचने के लिए आया था। इसी दौरान पुलिस ने चोरी के डंपरों सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ पहले भी राजस्थान, गुजरात व हरियाणा में डंपर चोरी के 25 मुकदमें दर्ज हैं। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड स्थित चौटाला मोड़ पर तैनात थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तामशाबाद गांव निवासी शिवकुमार उर्फ मोनू चोरी के डंपर (हाइवा) खरीदकर उनके इंजन नंबर मिटाकर दूसरे डंपर का इंजन नंबर लगाकर धोखाधड़ी से कागजात तैयार कतावा बेचता व खुद प्रयोग करता है। आरोपी शिवकुमार ने अभी भी एक चोरी का डंपर अपने पास रखा है। आरोपी शिवकुमार राजस्थान के नागौर जिला के इटावडा गांव निवासी ओमप्रकाश से चोरी के डंपर खरीदता है।
आरोपी ओमप्रकाश एक और चोरी के डंपर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डंपर को बेचने के लिए पानीपत में शिवकुमार के पास आया है। दोनों आरोपी चौटाला रोड पर स्थित स्टेडियम के सामने खाली जगह में चोरी के डंपरों के साथ खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को डंपर सहित हिरासत में लेकर डंपर के कागजात दिखाने के लिए कहा।
आरोपियों ने कोई भी कागजात पेश नहीं किया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ओमप्रकाश ने उक्त डंपर मध्य प्रदेश के इंदौर से चोरी करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह चोरीशुदा डंपर को पानीपत में शिवकुमार को बेचने आया था। इससे पहले भी शिवकुमार को चोरी के दो डंपर बेचकर गया था।
आरोपी शिवकुमार से साथ में खड़े दूसरे डंपर के कागजात मांगे तो उसने डैशबोर्ड से आरसी निकालकर दिखाई। उक्त आरसी मंजीत पुत्र सतबीर निवासी संतनगर कुरुक्षेत्र के नाम थी। डंपर का चेसिस व इंजन नंबर चेक किया तो चेसिस नंबर तो मिला लेकिन इंजन नंबर नहीं मिला। इंजन नंबर अंकित एल्युमीनियम की पत्ती को उखाड़कर उतारा गया था। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी शिवकुमार ने पुलिस को बताया उसने टोटल लॉस का एक डंपर ऑनलाइन साइट कार देखो डॉट कॉम से खरीदकर उसका चेसिस नंबर चोरी के उक्त डंपर पर लिखवा दिया।
इंजन नंबर चेंज नहीं हो सकता था, इसलिए इंजन नंबर की एल्युमीनियम पत्ती को उखाड़कर हटवा दिया। टोटल लॉस डंपर पर राजस्थान के कोटपुतली का नंबर था। उसने राजस्थान से डंपर की एनओसी निकलवा ली थी। पानीपत एनसीआर में होने के चलते टोटल लॉस का डंपर यहां ट्रांसफर नहीं हो सकता था। उसने अपने गांव निवासी मंजीत के आधार कार्ड का पता बदलवा कुरुक्षेत्र करा कर उसके नाम डंपर रजिस्टर्ड करा दिया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने आरोपी ओमप्रकाश से एक अन्य डंपर पहले खरीदकर इसी प्रकार उसकी फर्जी आरसी बनवाकर बेच रखा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Drug Trafficking : कार सवार दो नशा तस्कर 1 किलो 930 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार