होम / Haryana Elections 2024: BJP वापस ले सकती है सिरसा विधानसभा सीट से नामांकन, किसको करेगी सपोर्ट

Haryana Elections 2024: BJP वापस ले सकती है सिरसा विधानसभा सीट से नामांकन, किसको करेगी सपोर्ट

• LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Elections 2024: आज 16 सितंबर है, और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। आज के दिन प्रत्याशियों को अपनी उम्मीदवारी पर अंतिम निर्णय लेना होगा। यह दिन चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पार्टी रणनीतियों में बदलाव आ सकते हैं और चुनावी परिदृश्य स्पष्ट होगा।

नामांकन ले सकती है वापस

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं। नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) सिरसा विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का नामांकन वापस ले सकती है।

Devendra Atri: BJP उम्मीदवार देवेंद्र अत्री मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, लगातार तूफानी दौरा जारी

जानकारी के अनुसार

भा.ज.पा. की ओर से सिरसा से रोहतास जांगड़ा ने नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि भा.ज.पा. सिरसा सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी (एच.एल.पी.) के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है। सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है, और इसी दिन यह निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की हालत खस्ता…’, कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का बीजेपी पर पलटवार