होम / Haryana Assembly Election: महिलाओं को 3000, बुजुर्गों के लिए भी इंतजाम! ऐसा होगा हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र

Haryana Assembly Election: महिलाओं को 3000, बुजुर्गों के लिए भी इंतजाम! ऐसा होगा हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र

• LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही वक्त बाकी है ऐसे में सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर उनसे बड़े बड़े वादे करने में लगी हुई हैं। इसके अलावा सभी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। अब हरियाणा विधानसभा में एक ट्विस्ट आया है दरअसल, कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार 17 सितंबर को कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।

  • मेनिफेस्टो की खास बातें
  • भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का किया दावा

Haryana Election 2024: ‘विधायक चार आयेंगे और दावेदार 40′, धर्मेंद्र प्रधान का अनिल विज की CM पद की दावेदारी पर तंज

मेनिफेस्टो की खास बातें

हरियाणा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने इस बात की भी जानकारी दी कि घोषणा पत्र में क्या क्या होने वाला है । ऐसे में कांग्रेस ने बताया कि घोषणा पत्र में बुजुर्गों को 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 300 रुपये दिए जाएंगे साथ ही 500 रुपये का सिलेंडर भी दया जाएगा और दो लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती देने का भी दावा किया गया है, इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों को भी ख़ुशख़बरी दी है जानकारी के मुताबिक़ एमएसपी की कानूनी गारंटी भी दी जायेगी। जाति जनगणना इनका मुख्य उद्देश्य रहने वाला है। और पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने का वादे जैसे कई मुद्दे शामिल हैं ।

Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, जानिए कैसा रहने वाला है आज का मौसम

भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का किया दावा

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा ठोका है । उनका कहना है कि कांग्रेस को हरियाणा में 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर भी जनिशाना साधाऔर इस्तीफे वाली बात पर कहा कि ये उनका फैसला है। इस बारे में उन्हीं से सवाल करना चाहिए।साथ ही अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि परिवर्तन तो है। कोई भी सीएम बन सकता है और कोई भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रख सकता है।

Haryana Election 2024: अनिल विज के प्रोग्राम में किसानों का विरोध प्रदर्शन, लगाए मुर्दाबाद के नारे, समर्थकों के बिच हुआ हंगामा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT