होम / MP Krishna Lal Panwar का दावा – भाजपा सरकार प्रदेश में हैट्रिक लगाने के लिए तैयार

MP Krishna Lal Panwar का दावा – भाजपा सरकार प्रदेश में हैट्रिक लगाने के लिए तैयार

• LAST UPDATED : September 16, 2024
  • इसराना विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने भाजपा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Krishna Lal Panwar : इसराना विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को मांडी मोड इसराना में भाजपा चुनाव कार्यालय का हवन-यज्ञ कर उद्घाटन किया। प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने  हवन यज्ञ में आहुति डाली और सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। चुनावी कार्यालय उद्घाटन पर सैकड़ों समर्थक पहुंचे। कार्यकर्ताओं में काफी जोश एवं उत्साह देखने को मिला। सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को बधाई दी और उन्हें भारी मतों से जितवाकर विधानसभा में भेजने का विश्वास दिलाया।

MP Krishna Lal Panwar : इस चुनाव में भाजपा की भारी मतों से जीत होगी

प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हलके की जनता का उनको समर्थन मिल रहा है। इस बार भाजपा सरकार प्रदेश में हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है। इस चुनाव में भाजपा की भारी मतों से जीत होगी। बीजेपी सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। कांग्रेस ने युवाओं का समय बर्बाद किया, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भविष्य का निर्माणकर्ता बनाया। भाजपा सरकार ने खर्ची-पर्ची को बंद कर युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है।

पूरे हरियाणा का समान रूप से विकास हुआ

भाजपा के शासनकाल में पूरे हरियाणा का समान रूप से विकास हुआ है। एक बार फिर भाजपा अपनी जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के दम पर सरकार बनाएगी। भाजपा की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने हमेशा प्रदेश की जनता का भला चाहा है। भाजपा ने पिछले दस वर्षों में प्रदेश में इतने विकास कार्य करवाए है, जितने आज तक पिछली सरकारों ने कभी नहीं करवाएं। इस मौके पर राजिन्द्र,  सुनील परदाना, योगेश, सुरेंद्र कालिया, सोमबीर मलिक, राजेश, विरेंद्र मलिक, जसबीर, सतबीर, सुभाष  व राजेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Adampur Assembly Constituency : जानिए इस गांव में बेटे के लिए प्रचार करने गए कुलदीप बिश्नोई को करना पड़ा विरोध का सामना

Haryana Election : भाजपा उम्मीदवार जांगड़ा ने नामांकन लिया वापस, हलोपा के गोपाल कांडा को समर्थन