होम / Bhupinder Singh Hooda ने अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर दी अपनी प्रतिक्रिया

Bhupinder Singh Hooda ने अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर दी अपनी प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।” हुड्डा सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत बहादुरगढ़ पहुंचे थे।

Bhupinder Singh Hooda : हुड्डा ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी

इस मौके पर हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और 36 की 36 बिरादरी के जन समर्थन से कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। हुड्डा ने राजेंद्र जून की तारीफ करते हुए कहा कि राजेंद्र जून सच्चा और ईमानदार व्यक्ति है और बहादुरगढ़ में सिर्फ राजेंद्र सिंह जून ही उनके उम्मीदवार हैं। वहीं हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी वादों की भी झड़ी लगा दी।

एमएसपी लागू करने का भी आश्वासन दिया

जनसभा में कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी जाएगी, युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरी दी जाएगी, सरकार बनने के बाद किसानों के लिए एमएसपी लागू करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर राजेंद्र जून ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से भूपेंद्र हुड्डा ने नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं मीडिया द्वारा अनिल विज के सीएम बनने की दावेदारी पेश करने के सवाल पर हुड्डा ने बहुत की संक्षिप्त शब्दों में अपना जवाब दिया कि “देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।”

Adampur Assembly Constituency : जानिए इस गांव में बेटे के लिए प्रचार करने गए कुलदीप बिश्नोई को करना पड़ा विरोध का सामना

MP Krishna Lal Panwar का दावा – भाजपा सरकार प्रदेश में हैट्रिक लगाने के लिए तैयार