अनोखा बर्थडे! अजगरों के बीच शख्स ने मनाया जन्मदिन, फिर…
दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा कि आपने मुझे मौका दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी और आपके आशीर्वाद की बदौलत हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वो आर-पार की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने लिए नहीं, बल्कि राज्य के लोगों के लिए ये लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए लोगों से अपनी पार्टी का समर्थन करने की मांग की है । बीजेपी पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदाता वोट काटू पार्टियों को खारिज कर देंगे।
Hooda PC in Rohtak : विरोधी दल जानबूझकर समाज को बांटने वाली साजिशें रच रहे : हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपवेन्द्र हुड्डा ने कहा किजब उन्हें सरकार चलाने का मौका मिला, तब हरियाणा विकास के विभिन्न मानकों, मसलन-प्रति व्यक्ति आय, निवेश, कानून-व्यवस्था, रोजगार सृजन, किसानों और गरीबों का कल्याण सहित जैसी चीजों में मैं काफी आगे था। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पहले के मुकाबले आज राज्य काफी पिछड़ गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, अपराध बढ़ रहा है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि जनता बीजेपी के 10 साल के शासन से तंग आ चुकी है।