होम / Big Road Accident : सोनीपत के बाद अब सिरसा में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, जानिए इतने लोग हुए जख्मी

Big Road Accident : सोनीपत के बाद अब सिरसा में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, जानिए इतने लोग हुए जख्मी

• LAST UPDATED : September 17, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Road Accident : हरियाणा में आए दिन हादसे हो रहे हैं जोकि थमने का नाम ही नहीं ले रहे। कल जहां सोनीपत के खरखौदा में 2 बसों की भिड़ंत में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, वहीं आज सिरसा में भी हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है।

जी हां सिरसा के रामपुरा ढिल्लों गांव के पास गोगामेडी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई, जिस कारण 25 श्रद्धालु घायल हो गए। जैसे ही हादसा हुआ तो घटनास्थल पर श्रद्धालुओं की चीख-पुकार मच गई। लोगाें की सहायता से घायलों को तुरंत नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया।

गांव रामपुरा ढिल्लों के पास ट्रॉली पलटी

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव सरदारे वाला से 35 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में जा रहे थे कि देर शाम को सिरसा के गांव रामपुरा ढिल्लों के पास अचानक ट्राली नियंत्रण खो बैठी। वहीं जैसे ही ट्रॉली पलटी तो महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और तुरंत ट्रॉली से लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल लाए।

ड्यूटी डॉ. सिद्धांत व डॉ. रोहित की टीम ने घायलों का इलाज किया। एक गंभीर घायल महिला को सिरसा के नागरिक अस्पताल में  रेफर किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि 25 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है।

Haryana-Sonipat: हरियाणा में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, इतने लोग हुए घायल कि हॉस्पिटल में पड़ गए बैड कम

Jind Crime : आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 20 लाख ठगे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT