होम / Himachal Weather ठंड बढ़ी, कई स्थानों पर तापमान माइनस में पहुंचा

Himachal Weather ठंड बढ़ी, कई स्थानों पर तापमान माइनस में पहुंचा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 16, 2021

इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Weather दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हिमाचल में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। प्रदेश में बुधवार की रात की बात करें तो यह सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई है। शिमला सहित 9 स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

कई जगह नदियां और झीलें जमना शुरू (Himachal Weather)

मौसम विभाग का मामना है कि 18 दिसंबर से मौसम साफ हो सकता है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नदियां और झीलें जमना शुरू हो गई हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

ये रहा कल का तापमान (Himachal Weather)

गत दिनों से ठंड बढ़ी है जिसमें बुधवार की रात काफी ठंडी रही है। बुधवार की रात शिमला में न्यूनतम तापमान -0.2, भुंतर में -1.0, सुंदरनगर में -0.7, केलांग में -7.9, कल्पा में -6.0, सोलन में -0.4, कुफरी में -1.8 और मनाली में -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो ऊना में अधिकतम तापमान 22.2, कांगड़ा में 18.9, बिलासपुर में 19.5, सोलन में 20.0, सुंदरनगर में 19.3, भुंतर में 18.4, नाहन में 17.9, शिमला में 14.0, धर्मशाला में 11.6, कल्पा में 8.4, डलहौजी में 4.7, हमीरपुर में 17.0 और केलांग में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Also Read: India News Manch Kashmir issues प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर परिस्थितियां बदलीं : जितेंद्र

Connect Us –  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT