होम / Derabassi Big Accident चार माह के एनआरआई बच्चे सहित 4 की मौत

Derabassi Big Accident चार माह के एनआरआई बच्चे सहित 4 की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 16, 2021

इंडिया न्यूज, डेराबस्सी।

Derabassi Big Accident डेराबस्सी में चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एनआरआई परिवार के 4 माह के बच्चे सहित चार लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब एक कार डिवाइडर से पार दूसरी तरफ जा रही कार से जा टकराई।

देर रात 1.45 बजे हुआ हादसा (Derabassi Big Accident)

जानकारी के अनुसार कनाडा निवासी दविंद्र सिंह धामी (57) निवासी मूलरूप कनाडा हाल निवासी मोहाली ने बताया कि वह किराए की टैक्सी में अपनी पत्नी, बहू और पोता-पोती के साथ हरियाणा से विवाह समागम में हिस्सा लेकर वापस आ रहे थे कि बुधवार की देर रात करीब पौने दो बजे उनकी कार हादसे का शिकार हो गया। जब वह डेराबस्सी के गांव जनेतपुर के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक गाड़ी से अपना संतुलन खो बैठा और उनकी कार में आ टकराई।

ये लोग हुए हादसे का शिकार (Derabassi Big Accident)

इस हादसे में उनकी पत्नी हरजीत कौर धामी (56), बहू शरनजीत कौर (33) पत्नी गुरप्रताप सिंह और चार महीने के पोता अजैब सिंह की मौत हो गई। दविंद्र ने बताया कि वह चालक के साथ वाली सीट पर बैठा था और पीछे बैठी उसकी तीन साल की पोती हरलीव कौर घायल हो गए जो अस्पताल में उपचारधीन हैं। वहीं दुघैटना में में दूसरी कार सवार गौरव निवासी पानीपत हरियाणा की भी मौत हो गई।

Also Read: India News Manch Kashmir issues प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर परिस्थितियां बदलीं : जितेंद्र

Connect Us –  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT