होम / Haryana Train News: अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात हुई प्रभावित, हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वाली 2 ट्रेने रद्द

Haryana Train News: अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात हुई प्रभावित, हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वाली 2 ट्रेने रद्द

• LAST UPDATED : September 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Train News: जो लोग हरियाणा रेलवे से यातायात करने वाले हैं उनके लिए एक जरूरी सुचना आई है। दरअसल, रेलवे लाईन पर कार्य के चलते हरियाणा की दो ट्रेने रद्द कर दी गईं हैं। आपको बता दें हरियणा के रेवाड़ी होकर हिसार और दिल्ली जाने वाली 2 ट्रेन 19 सितंबर को आंशिक रद्द रहेगी। इससे सफर करने वाले किसी और रास्ते का चुनाव कर सकते हैं । दरअसल, इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह यह है कि रेलवे ट्रैक पर अभी कुछ कार्य चल रहा है ।

  • अधिकारी ने दी जानकारी
  • इन गाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी

Karan Johar के सवाल पर शर्म से लाल हुई Malaika Arora, ऐसा क्या पूछा?

अधिकारी ने दी जानकारी

आपको बता दें रेलवे पर कार्य चलने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस बात की जानकारी दी कि बीकानेर मण्डल के सादुलपुर- हिसार व सादलपुर-हनुमानगढ़ रेल खंड के मध्य अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते हिसार और दिल्ली जाने वाली 2 ट्रेन 19 सितंबर को आंशिक रद्द रहेगी।

Haryana Election : अब तक कुल 26.82 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं की गई जब्त 

इन गाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी

सूत्रों के मुताबिक कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार रेलसेवा जो 19 सितंबर को दिल्ली से रुकी रहेंगी । यह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। इतना ही नहीं बल्कि रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं आपको बता दें गाड़ी संख्या 04368, हिसार- रेवाड़ी रेलसेवा, 19 सितंबर को हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी। यानी कि यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Haryana Election 2024: BJP प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, दलितों से जुड़ा है मामला