India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: इस समय हरियाणा में तकरार का माहौल बना हुआ है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस बीजेपी घेरे हुए है वहीं बीजेपी भी अपनी जीत के लिए हर बाजी लगाए हुए है। आपको बता दें बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने विनेश फोगाट पर जमकर हमला बोला। दरअसल कांग्रेस में शामिल होने के कारण कई ऐसे नेता हैं जो उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने विनेश पर तंज कस्ते हुए कहा कि वो उस पार्टी से ही जुड़ गई जिसने कॉमन वेल्थ घोटाला किया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिसके कारण हरियाणा की सियासत गरमा गई है।
विनेश के कांग्रेस में शामिल होने कारण अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उनके प्रशिक्षण पर करोड़ों रुपये खर्च किए। जब तक वो खेल में थीं तब तक वो निष्पक्ष खिलाड़ी के रूप में थीं पर अब राजनीति में वो एक विचारधारा के साथ जुड़ गई।बीजेपी के करए बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सैनिकों, खिलाडिय़ों, किसानों और आम आदमी के लिएकई बड़े कार्य किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश बीजेपी के हाथों में सुरक्षित है।
अनुराग ठाकुर आगे कहते हैं कि वो विशेष रूप से चुनाव के लिए नहीं आए बल्कि पारिवारिक मिलन के लिए आए हैं। उन्होंने राजपूत समाज से भी अपील की और कहा कि वो इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के हक में मतदान करें। कहीं ना कहीं किसी कारण वर्ष राजपूत समाज बीजेपी से रूठा हुआ नजर आया। इसे लेकर ठाकुर ने उन्हें मनाने का भी प्रयास किया।
इतना ही नहीं अपनी इस बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की साड़ी सच्चाई खोल कर रख दी। कांग्रेस को लेकर ठाकुर ने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकारें रहीं, इन्होंने दलितों पर बेहिसाब जुल्म किए हैं। दलितों के साथ अत्याचार का हवाला देते हुए अनुराग ने कहा कि 19 अप्रैल 2010 में मिर्चपुर में कांग्रेस राज में दलितों पर कितने बेरहमी से अत्याचार किए गए थे, उन्होंने यह भी कहा कि कौन भूल सकता है इस घटना को ? हुड्डा पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इनके समय में दलित अपने आप को डरा, सहमा महसूस करते थे और हुड्डा जी उनको न्याय नहीं दिला पाए। इतना ही नहीं उन्होंने सेलजा का जिक्र करते हुए कहा कि, हुड्डा परिवार आज तक एक दलित बेटी सैलजा का सम्मान नहीं कर पाए, तो बाक़ी प्रदेश भर के दलितों के लिए क्या ही करेंगे?