India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana BJP Menifesto: हरियाणा में बीजेपी और उनके समर्थकों के लिए आज काफी अहम दिन होने वाला है। दरअसल, हरियाणा के लिए बीजेपी आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर देगी और यह घोषणापत्र रोहतक में जारी किया जाएगा । इस मेनोफेस्टो को जारी करने की जिम्मेदारी बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को सौंपी है। जेपी नड्डा आज रोहतक पहुंचेंगे और मेनिफेस्टो की घोषणा करेंगे । आपको बता दें कि उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित बाकी नेता भी मौजूद रहेंगे।
इस बार बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में हर वर्ग की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं ।आपको बता दे,इस बार भाजपा अपने घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के लिए खास घोषणाएं कर सकती है। वहीं मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी ने कमेटी का भी गठन किया था। इस कमेटी ने लोगों से सुझाव मांगे गए और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास भी किया था । आपको बता दें इस बार केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा पत्र को तैयार करने में ज्यादा ध्यान दिया है । खास बात यह है कि इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने किसानों और बेरोजगारी की समस्याओं पर खास ध्यान दिया है।
आपको बता दें इस बार बीजेपी का एजेंडा गरीबों को गरीबी सीमा की रेखा से ऊपर लाना होगा । दरअसल, बीजेपी को तरफ से इस बार बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। आपको बता दें भाजपा पिछले 10 साल से सत्ता में हैं, और इतने सालों में बीजेपी ने जितने भी कार्य किए उसके हवा;इ से बीजेपी आगे का प्लान तैयार करने में लगी हैं। इनके अलावा, पार्टी युवा, महिलाओं, किसानों के साथ-साथ व्यापारियों, मजदूरों और पिछड़ों को साधने की तैयारी में हैं। 1.80 लाख से कम आय वाले लोगों के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे हो सकते हैं।