होम / Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप

Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच नीरज शर्मा के बाद अब ये नेता सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल नीरज शर्मा के 50 वोटों पर 1 नौकरी वाले बयान के बाद करनाल से कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने एक बयान दिया था,ये बयां भी काफी हैरान कर देने वाला है। अब इस बयान पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं कांग्रेस विधायक ने ऐसा क्या कहा जिससे हरियाणा की सियासत में घमासान मच गया है ।

  • हम पहले अपना घर तो भरेंगे ही (शमशेर सिंह गोगी)
  • वीडियो के बाद सामने आया हमशेर का बयान

Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

हम पहले अपना घर तो भरेंगे ही (शमशेर सिंह गोगी)

फरीदाबाद MLA के बाद अब कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने प्रचार के समय कहा कि हमारी सरकार आने पर सरकार में असंध का हिस्सा होगा और हम अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे। जो हमारी मदद में आ रहे, जो भाईचारे में आ रहे हैं,इसकेअलावा उन्होंने बोला कि हम पहले अपना घर तो भरेंगे ही। लगातार कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानों के कारण वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं ।

Haryana Assembly Elections: आज एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद, प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

वीडियो के बाद सामने आया हमशेर का बयान

इस बयान के बाद शमशेर ने कहा कि मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा बयान सुनिए। मैंने कहा है कि असंध जब जिला बनेगा और सरकार हमारी होगी। ऐसे में असंध को इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे, जहां पर अपने दोस्तों-यारों रिश्तेदारों का तो भला होगा ही। साथ में परिवार का भला होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरा कहने का मकसद यह था। उन्होंने साथ ही साथ नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी पहले अपना घर बचा लें, फिर दूसरी बात करें।

Haryana Election 2024: ‘गुलाबी गैंग को सत्ता में नहीं आने देंगे’, सैलजा के खिलाफ टिप्पणी पर प्रदर्शन, भूपेंद्र हुड्डा का फूंका पुतला