होम / One Nation One Election : अनिल विज बोले- देश के हित में यह एक ऐतिहासिक फैसला

One Nation One Election : अनिल विज बोले- देश के हित में यह एक ऐतिहासिक फैसला

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Nation One Election : एक राष्ट्र एक चुनाव” को मोदी कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के हित में ये एक ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि देश का ज्यादातर समय स्टैंड स्टिल हो जाता था। ये पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन देश के बारे में सोचने वाले केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जो देश के चहुंमुखी विकास में लगे हैं।

One Nation One Election : कांग्रेस के विरोध करने पर विज ने कसा तंज

कांग्रेस के विरोध करने पर विज ने तंज कसा और कहा कि एक जानवर होता है। उल्लू को रौशनी अच्छी नहीं लगती, उसी तरह इन्हें कोई भी अच्छी चीज अच्छी नहीं लगती। फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर गोगी को भी आड़े हाथों लिया। विज ने मल्लिकार्जुन खरगे के ब्यान कि अभी कोई भी सीएम का चेहरा नहीं है, इस पर भी जबरदस्त तंज कसा। कांग्रेस के मेनिफेस्टो मे जो 7 गारंटियां दी हैं, उस पर भी तंज कसा व उमर अब्दुलाह पर भी प्रतिक्रिया दी। आज हरियाणा के एक एक युवा को इनका विरोध करना चाहिए।

उमर अब्दुल्ला पर ये बोले विज

जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 8 अक्टूबर के बाद विधानसभा एलजी से ज्यादा शक्तिशाली होंगी। इस पर विज ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हमने खत्म की और शांतिपूर्वक चुनाव का पहला फेस सम्पन्न हुआ, उससे पहले भी वहा G 20 की मीटिंग हुई थी। उन्होंने कहा कि कश्मीर बिल्कुल बदल रहा है।

Haryana Congress Menifesto: कांग्रेस की तरह उनका घोषणा पत्र भी…., ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर की टिप्पणी

Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT