होम / Panipat Crime : विदेशी नंबर से आई कॉल ने युवक को बनाया ठगी का शिकार

Panipat Crime : विदेशी नंबर से आई कॉल ने युवक को बनाया ठगी का शिकार

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : विदेशी नंबर से कॉल कर क्षेत्र के गांव पत्थर गढ़ निवासी एक युवक को ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए 1 लाख 32 हजार रुपए ठग लिए। वहीं पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दे कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार गांव पत्थर गढ़ निवासी शफात पुत्र मोहम्मद हसन को गत 13 सितंबर को विदेशी नंबर से एक फोन आया, जिसमें उसने खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुए सभी घरवालों का नाम लेकर हाल-चाल जाना और अपने घर पैसे भेजने और एक दोस्त के पास पैसे भेजने की बात कही।

Panipat Crime : उसने बताया कि उसके दोस्त की मां बीमार है

उसने बताया कि उसके दोस्त की मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है उसे पैसे देने हैं। इसलिए वह उसके बैंक खाते में पैसे डाल रहा है। शफात ने अपना बैंक में खाता नहीं होने की बात कहते हुए मेरा जुनेद आलम का नंबर उसे दे दिया। कुछ देर बाद उसके पास फोन आया तथा बैंक खाता नम्बर मांगा।

उसके कुछ देर बाद एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उसने खुद को यूको बैंक कर्मचारी बताया और उसे कहा कि आपके खाते में सऊदी अरब से 2 लाख रुपए आए हैं। इसके कुछ देर बाद एक अन्य नंबर से उसके पास फोन आया उसने बताया कि उसका नंबर उनके रिश्तेदार जो विदेश में हैं ने दिया है तथा पेमेंट लेने के लिए बोला है।

बताए खाते में कई बार में 1 लाख 32 हजार की पेमेंट कर दी

उक्त व्यक्ति ने उन्हें कई बार कॉल कर अपनी मां के अत्याधिक बीमार होने की मजबूरी जताते हुए पैसे की तुरंत मांग की। जिसके बाद उसने कहीं से पैसे एकत्रित कर उसके बताए खाते में कई बार में 1 लाख 32 हजार की पेमेंट कर दी। इस दौरान शनिवार और रविवार होने के कारण वह बैंक नहीं जा पाया।

सोमवार को वह बैंक पहुंचा और उसने पता किया तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में कोई पेमेंट नहीं आई है और ना ही बैंक की तरफ से उनका कोई फोन किया गया था। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने उक्त सभी नंबरों पर फोन किया तो वह सब बंद मिले। इसके बाद उसने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Deepender Hooda on BJP’s Manifesto : भाजपा पर कसा तंज, बोले-BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस की कॉपी पेस्ट

Mahipal Dhanda : हरियाणा की जनता कांग्रेस के झूठे वादों के बहकावे में नहीं आने वाली 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT