होम / Omicron Variant Update भारत के 11 राज्यों में 101 मामले

Omicron Variant Update भारत के 11 राज्यों में 101 मामले

• LAST UPDATED : December 17, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Variant Update विश्वभर में कोरोना के नए वैरिएंट ने हड़कंप में मचाया हुआ है। भारत में भी 11 राज्यों में इस नए वैरिएंट के 101 केस सामने आ चुके हैं, जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश में वायरस के नए केस बढ़ते दिखाई दे रहे हैं

कहां कितने केस सामने आए (Omicron Variant Update)

वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 101 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है। अग्रवाल ने आगे बताया कि कुल 101 मामलों में से महाराष्ट्र में 32, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक व तेलंगाना में आठ-आठ, गुजरात में पांच और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।

इतने देशों में फैला नया वैरिएंट (Omicron Variant Update)

अग्रवाल ने नए वैरिएंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले 91 देशों में सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले काफी तेज रफ्तार से फैल रहा है।

भारत में रोजाना टीकाककरण की दर तेज (Omicron Variant Update)

टीकाकरण की स्थिति पर अग्रवाल ने बताया कि भारत में कोरोना वैक्सीन दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रोजाना टीकाककरण की दर अमेरिका से 4.8 गुना और ब्रिटेन से 12.5 गुना अधिक है।

भीड़-भाड़ से दूरी बनाएं: डॉ. भार्गव

प्रेसवार्ता में मौजूद रहे आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कहा कि यह ऐसा समय है जब हमें गैरजरूरी यात्रा और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हम त्योहारों को छोटे स्तर पर ही मनाएं।

Also Read: Omicron Patient Negligence युवक को ओमिक्रॉन, फिर भी शहर में घूमता रहा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT