होम / Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : सीआईए टू पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए शांति नगर में मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर वीरवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजेश उर्फ बांदरी निवासी लदवाह चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जाटल रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजेश उर्फ बांदरी पुत्र लक्ष्मण निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में बताई।

Panipat Crime News : घर आकर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे हुए थे

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 13 अगस्त की रात शांति नगर में एक मकान से कैश व सोने के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में यतिन जुनेजा निवासी शांति नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। थाना माडल टाउन में शांति नगर निवासी यतिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 13 अगस्त को घर से बाहर गये थे।

14 अगस्त को अल सुबह घर आकर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे हुए थे। सामान चेक करने पर 30 लाख रुपए कैश, सोने की एक चेन, एक कड़ा, चार अंगूठी नही मिली। अज्ञात चोर रात के समय घर में घुसकर उक्त कैश व गहने चोर कर ले गए। थाना माडल टाउन में यतिन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व चोरी किया कैश व सोने के गहने बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राजेश उर्फ बांदरी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। आरोपी राजेश उर्फ बांदरी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी की वारदातों के दो दर्जन से अधिक केस दर्ज है। आरोपी अगस्त महीने में पानीपत जेल से बेल पर बाहर आया था।

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना

Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox