होम / Congress MP Jai Prakash द्वारा व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार मामले में आया ट्विस्ट, जानिए व्यापारी ने क्या कहा 

Congress MP Jai Prakash द्वारा व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार मामले में आया ट्विस्ट, जानिए व्यापारी ने क्या कहा 

• LAST UPDATED : September 21, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress MP Jai Prakash : कैथल जिला की गुहला-चीका विधान सभा में आयोजित दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा शहर के व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार करने संबंधी मामले में अब नया मोड़ आया है। जी हां, शहर के व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने खुद एक वीडियो जारी करते हुए पुरे मामले को नकारा है। व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने जारी किये गए वीडियो में कहा कि जो सोशल मीडिया पर जयप्रकाश द्वारा लात मारने की बात कही जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है।

Congress MP Jai Prakash  : सांसद जयप्रकाश के साथ उनके पारिवारिक संबंध

उनके साथ कल रैली में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, अगर इस तरह का बर्ताव उनके साथ होता तो वह किसी भी कीमत पर कंप्रोमाइज नहीं करते। ओमप्रकाश ने कहा कि सांसद जयप्रकाश के साथ उनके पारिवारिक संबंध है और वह अक्सर उनके निवास स्थान पर आते-जाते रहते हैं। वीडियो को विवादित रूप देकर उसे वायरल करने के पीछे विरोधियों की चाल है, जो कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, जबकि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, भीड़ में धक्कामुक्की हो जाती है और वीडियो में लात मरने वाली जैसी तो कोई बात है भी नहीं है। इसलिए इन अफवाहों में ध्यान न दें।

क्या था वायरल वीडियो में

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कैथल जिला के चीका की नई अनाज मंडी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली थी, जिसमें गुहला-चीका के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के मतदान की अपील करने दीपेंद्र वहां पहुंचे थे। वायरल वीडियो के मुताबिक रैली को सांसद जयप्रकाश भी संबोधित कर रहे थे, इस दौरान मंच पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण वो परेशान हो गए और अपना संबोधन खत्म करते ही उनके पास खड़े एक व्यक्ति को कुहनी मार दी, वहीं दीपेंद्र उस व्यक्ति को धक्का लगने से बचाने की करते नजर आ रहे और उनसे बात भी कर हैं।

बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग को धक्का मारा गया था, वह शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल हैं। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, इसी बीच ओमप्रकाश गोयल ने वायरल वीडियो पर अपना बयान देकर मामले को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।

CM Nayab Saini Announced तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर पट्टीदारों के नाम करेंगे पंचायत की जमीनें

Arjun Ram Meghwal : हुड्डा और उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा का जो अपमान किया, उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Dr. Mrityunjay Gupta बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर, भारत का किया प्रतिनिधित्व, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी
Jind Girl’s Murder Mystery Solved : दरांत से लगातार पांच बार वार कर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जानें क्यों दिया युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम
Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास
Art Of Living News : वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव’ ने तोड़ा सबसे बड़ी ध्यान सभा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Historical Fort Hansi : हांसी के ऐतिहासिक किले पर बनेगा म्यूजियम, किले व हांसी के इतिहास से जुड़ी जानकारियां संग्रहालय में रखी जाएगी सुरक्षित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT