होम / Amit Shah Rally: कांग्रेस ‘दलित विरोधी’ पार्टी है, उसने कुमारी शैलजा…, हरियाणा में रैली के दौरान बोले शाह

Amit Shah Rally: कांग्रेस ‘दलित विरोधी’ पार्टी है, उसने कुमारी शैलजा…, हरियाणा में रैली के दौरान बोले शाह

• LAST UPDATED : September 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amit Shah Rally: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पार्टियां लगातार जनसभाएं कर रही हैं और एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी बिना मौक़ा गवाए कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। दरअसल, सोमवार को कांग्रेस पर तंज करते हुए पार्टी को ‘‘दलित विरोधी’’ पार्टी बताया कहा कि उसने कुमारी शैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का ‘‘अपमान’’ किया है। इतना ही नै शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि अगर कोई आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

  • कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी ( अमित शाह )
  • राहुल गाँधी पर भी बोले शाह

Shakti Rani Sharma के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी ( अमित शाह )

दरअसल, अमित शाह 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टोहाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इसी दौरान शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि , “कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है।” उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है, चाहे वो अशोक तंवर हों या फिर बहन कुमारी शैलजा। कांग्रेस ने सभी का अपमान किया है। आपको बता दें कुछ दिनों से दलित नेता शैलजा चुनाव प्रचार से दूर नजर आए रही थीं। इसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था, जबकि ऐसी खबरें थीं कि वो विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूर रह रही हैं।

Cyber ​​Fraud Gang Busted : फर्जी वेबसाइट पर ऐप डाउनलोड करवा साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

राहुल गाँधी पर भी बोले शाह

कांग्रेस के साथ साथ शाह ने राहुल को भी निशाना बनाया। दरअसल, आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, “राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि विकास के बाद आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। वो यानी (कांग्रेस) विकास के बाद आरक्षण हटा देंगे। शाह ने मौजूद लोगों से पूछा, “हमारा हरियाणा पूरी तरह विकसित राज्य है। आपको आरक्षण चाहिए या नहीं?” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई एससी और ओबीसी आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अमित शाह की इस टिप्पणी के बाद हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। सभी परियां एक दूसरे पर निशाना साधते हुए वोट वसूलने का प्रयास कर रही हैं।

Cyber ​​Fraud Gang Busted : फर्जी वेबसाइट पर ऐप डाउनलोड करवा साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: ‘राहुल गांधी ने 4 वादे किए थे, एक भी पूरे नहीं हुए’, कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर किया हमला
Haryana Assembly Election: ‘वे हमेशा कांग्रेस को निशाना…’, दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, किस पर साध रहे निशाना
Yamunanagar Rape Case: 7 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में आक्रोशित हुईं महिलाएं, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
Haryana Election 2024: ‘वह अपना काम…’, उदय भान ने बताया कुमारी सैलजा की नाराजगी का कारण
Haryana Assembly Election: मैं बात करने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखता हूं, हरियाना चुनाव के बीच कांग्रेस उम्मीदवार ने किया बड़ा दावा
Haryana Assembly Elections: हरियाणा चुनाव से आज पहले पीपली में किसानों की महापंचायत, समस्याओं को लेकर करेंगे चर्चा
Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून की विदाई या अब भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने कर डाली भविष्यवाणी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox