होम / Haryana Assembly Elections: “CM पद से हटाए जाने पर…”, कांग्रेस पार्टी का मनोहर लाल खट्टर पर बड़ा दावा

Haryana Assembly Elections: “CM पद से हटाए जाने पर…”, कांग्रेस पार्टी का मनोहर लाल खट्टर पर बड़ा दावा

• LAST UPDATED : September 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पार्टी का आरोप है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस से संपर्क किया था। हालांकि, भाजपा के नेताओं की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मनोहर लाल खट्टर ने कब छोड़ा पद

खट्टर ने लोकसभा चुनाव से पहले सीएम पद छोड़ा था, जिसके बाद नायब सिंह सैनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि खट्टर अपनी स्थिति को लेकर बेहद दुखी थे और उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं हो सका… हमारे एक वरिष्ठ नेता इस बारे में और जानकारी देंगे।”

Haryana Election 2024: चुनावी दौर के बीच मनोहर लाल खट्टर का बड़ा दावा,”हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी…”

पवन खेड़ा ने उठाए सवाल

खेड़ा ने यह भी सवाल उठाया कि खट्टर को इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनाए रखने के बाद अचानक पद से क्यों हटाया गया। उन्होंने कहा कि अब खट्टर के पोस्टरों का गायब होना भी एक संकेत है। इसके साथ ही, उन्होंने यह आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व अपनी असफलताओं को छिपाने में लगा है, जैसे प्रधानमंत्री मोदी कई बार विदेशियों से भारत की गरीबी छिपाते हैं।

खेड़ा ने चेतावनी दी कि खट्टर की असफलताओं को छिपाने से हरियाणा की जनता का गुस्सा कम नहीं होगा, और मतदाता इतने नाराज हैं कि चुनाव के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों का खतरा भी हो सकता है।

Rewari Rape News : मंदिर जा रही युवती का पहले अपहरण, फिर किया गैंगरेप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT