होम / Sonipat Gohana News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मिली बड़ी सफलता, जानिए इतनी रिश्वत लेते धरे 3 अधिकारी

Sonipat Gohana News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मिली बड़ी सफलता, जानिए इतनी रिश्वत लेते धरे 3 अधिकारी

• LAST UPDATED : September 25, 2024
  • सैंपल फेल होने का डर दिखाकर शिकायतकर्ता से की थी रिश्वत की मांग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Gohana News: सोनीपत के गोहाना में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जी हां, टीम ने सोनीपत के गोहाना स्थित फूड सप्लाई डिपो में कार्यरत दीपू सहायक रविंद्र, तकनीकी सहायक (क्वालिटी कंट्रोल) धर्मेंद्र को 150000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में डिपो के मैनेजर नंदन सिंह को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

Sonipat Gohana News : जानें ये था पूरा मामला

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रोहतक के गांव घिलोड में राइस मील चलाता है और उसे हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन से वर्ष 2023-24 के लिए मीलिंग के लिए टेंडर मिला हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने फूड सप्लाई डिपो गोहाना में 115 ट्रक चावलों की सप्लाई पहले ही की हुई है।

एसीबी की टीम में आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई थी योजना

इस मामले में आरोपी रविंद्र तथा धर्मेंद्र द्वारा सैंपल फेल होने तथा वेटेज संबंधी मुद्दों आदि का डर दिखाते हुए 1,50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम में आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और देर सांय आरोपी रविंद्र को 50500 रुपए तथा आरोपी धर्मेंद्र को 94500 की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस मामले में डिपो के मैनेजर नंदन सिंह की भी संलिप्तता पाई गई जिसे एसीबी की टीम ने आज सुबह गिरफ्तार किया।

Jind Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

Kaithal में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कैदी, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज    

Panipat में चेकिंग के दौरान 56 लाख 6 हजार 390 रुपए कैश पकड़ा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox