होम / Ranjit Singh Chautala : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला का बड़ा बयान- चुनाव जीतने के बाद इस पार्टी को देंगे समर्थन

Ranjit Singh Chautala : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला का बड़ा बयान- चुनाव जीतने के बाद इस पार्टी को देंगे समर्थन

• LAST UPDATED : September 26, 2024
  • रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जमकर की तारीफ

  • विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बेहतर

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार जीत करेंगे हासिल

  • सरकार बनाने में सभी निर्दलीय उम्मीदवारों की होगी अहम भूमिका

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranjit Singh Chautala : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी रणजीत सिंह लगातार अपने हलके में खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में चौधरी रणजीत सिंह रानियां विधानसभा के कई गांवों में वोट की अपील करने पहुंचे हैं जहा ग्रामीण उनका ट्रैक्टर रैली और आतिशबाजी से स्वागत करते नजर आते हैं। वहीं रणजीत चौटाला ने कहा कि राय करने के बाद सहमति बनने के बाद वे कांग्रेस को समर्थन कर सकते हैं।

Ranjit Singh Chautala : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कहीं भी मुकाबले में नहीं

रणजीत सिंह मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए पिछले 5 साल में करवाए हुए विकास कार्यों की बात भी कर रहे हैं। वहीं चौधरी रणजीत सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कहीं भी मुकाबले में नहीं है। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि इस बार जो हालात प्रदेश में है उसमें यही है कि 20 के करीब आजाद उम्मीदवारों की जीत होगी जिनकी सरकार बनाने में अहम भूमिका होगी।

चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि गांव में उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वश्त हैं। रणजीत सिंह ने कहा कि पिछली बार भी उनके हलके ने उन्हें भारी मार्जिन से जिताया था और इस बार भी वे उन्हें जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी अच्छे आदमी हैं और कांग्रेस इस बार काफी बेहतर स्थिति में है साथ उन्होंने कहा कि इस बार 20 के करीब आजाद उम्मीदवार जीतेंगे जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Gohana PM Rally : मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान : नरेंद्र मोदी

CM Nayab Saini : हरियाणा तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहेगा

Hooda taunts CM Saini : हार के डर से नारायणगढ़ और करनाल छोड़कर लाडवा आए मुख्यमंत्री, यहां भी हार तय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT