होम / Haryana Election 2024: ‘पार्टी के लिए जमीन तक बेची, लेकिन बदले में मिला धोखा’, दीपेंद्र हुड्डा के खास ने छोड़ा कांग्रेस का दामन

Haryana Election 2024: ‘पार्टी के लिए जमीन तक बेची, लेकिन बदले में मिला धोखा’, दीपेंद्र हुड्डा के खास ने छोड़ा कांग्रेस का दामन

• LAST UPDATED : September 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को झटके पर झटके लगे जा रहे हैं। चनाव में कुछ ही दिन बाकी है लेकिन पार्टी से बगावत करने का सिलसिला अब तक जारी है। ऐसे में खबर आ रही है कि, हरियाणा के सोनीपत में दीपेंद्र हुड्डा के खास जसपाल आंतिल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है । आपको बता दें जसपाल कांग्रेस में कई पदों पर रहे हैं और फिलहाल वो कांग्रेस डेलीगेट थे। इसी दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस को सौंप दिया है।

  • टिकट न मिलने पर थे नाराज
  • दीपेंद्र से बिछड़े जसपाल

Deependra Hooda : … और आ गई भाजपा के कुशासन की एक्सपायरी डेट, दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐसे बोला हमला

टिकट न मिलने पर थे नाराज

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते अधिकतर नेता टिकट ना मिलने से नाराज नजर आएं उन नाराज लोगो में से जसपाल भी नाराज थे। आपको बता दें राई से टिकट न मिलने से तो वो नाराज थे ही साथ में अब चुनाव में भी पार्टी नेताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया। जसपाल ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन अब धोखा मिला है।

आपको बता दें जसपाल दीपेंद्र हुड्डा के काफी खास माने जाते थे अचानक से उनका पार्टी छोड़ देना लोगों के मन में सवाल पैदा करता है ।दरअसल, जसपाल आंतिल खेवड़ा गांव के रहने वाले हैं और 2009 में कांग्रेस क हिस्सा बने थे । युवा कांग्रेस में सदस्यता अभियान की शुरुआत की और 2010 में उनको युवा कांग्रेस का राई का प्रधान बनाया गया। 1 साल में उन्होंने कांग्रेस में प्न बेहतरीन प्रर्दशन दिखाया।

Haryana Crime: टीचर की डांट सुनने पर छात्रों का ऐसा कदम, कर देगा आपको भी हैरान, जानें पूरा मामला

दीपेंद्र से बिछड़े जसपाल

जैसा की आप सभी जानते हैं कि दीपेंद्र और जसपाल एक दूसरे से काफी करीब थे लेकिन दीपेंद्र के व्यवहार से गुस्साए जसपाल आंतिल ने आरोप लगाया कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हर चीज का इस्तेमाल किया है। चाहे आप सोनीपत की या रोहतक की राजनीति का इतिहास उठा लो, कितने लोगों को इन्होंने अपने लड़के की राजनीति के लिए रास्ते से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा राई क्षेत्र, पूरा सोनीपत जानता है कि दीपेंद्र हुड्डा सोनीपत के लिए निकलते थे तो जसपाल (उनको) को मैसेज आता था

Road Accident: भीषण हादसा! JCB ने बाइक को मारी टक्कर, कई मौके पर घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT