होम / Vinod Sharma Raipur Rani Election Campaign : शक्ति रानी शर्मा को एक बार मौक़ा दीजिए, रोजगार में नहीं रहने देंगे कोई कमी : विनोद शर्मा

Vinod Sharma Raipur Rani Election Campaign : शक्ति रानी शर्मा को एक बार मौक़ा दीजिए, रोजगार में नहीं रहने देंगे कोई कमी : विनोद शर्मा

• LAST UPDATED : September 27, 2024
  • गांव कडाईवाला में ग्रामीणों ने किया पंडित विनोद शर्मा का भव्य स्वागत

  • कालका भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए मांगा वोट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinod Sharma Raipur Rani Election Campaign : हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के प्रचार में भी तेजी आ गई है। इसी कड़ी में रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा गांव कडाईवाला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पंडित विनोद शर्मा का भव्य स्वागत किया।

चुनाव के दौरान आप एक एमएलए को चुनते हो…

पंडित विनोद शर्मा ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि सवाल यह नहीं है कि चुनाव है, चुनाव तो हर पांच वर्ष के बाद आता है। चुनाव के दौरान आप एक एमएलए को चुनते हो। क्या कभी आपने इस बात काे सोचा है कि वोट देकर राजनीति ताक़त हम किसी व्यक्ति को देते हैं। वो जनता की ताक़त के ज़रिए विधायक बनने के बाद एक सशक्त ताक़तवर व्यक्ति बन जाता है।

जब पांच वर्ष के बाद वो कहने लग जाए कि मैं मजबूर हूं मेरी सरकार नहीं है, मेरी चलती नहीं है तो इसके क्या मायने निकाले जाएं। इसका मतलब यह है कि जो आपने उसको ताक़त दी, उसका उसने सही उपयोग नहीं किया और न ही हलके का कोई विकास कार्य करवाया।

CM Nayab Saini: CM नायब सैनी ने BJP द्वारा उठाए गए कदमों का किया जिक्र, ट्वीट कर महिलाओं के लिए किया बड़ा तोहफा देने का ऐलान

भाजपा की ही बनेगी सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बीजेपी के बनेगी। कांग्रेस हंगामा कर रही है कि सरकार हमारी आएगी लेकिन कैसे आएगी आप बताएं। उन्होंने कहा कि आप कालका भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा को एक बार मौक़ा दीजिए। हम यहां के बच्चों के लिए रोज़गार के लिए काम करेंगे। हज़ारों बच्चों को रोज़गार देने का काम किया जाएगा।

Anil Vij on Kumari Selja: ‘कुमारी सैलजा के खिलाफ…’ हरियाणा में CM पद को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT