होम / Haryana Assembly Election: ‘गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ लाएंगे कानून’, नूंह विधायक ने जनता से किया बड़ा वादा

Haryana Assembly Election: ‘गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ लाएंगे कानून’, नूंह विधायक ने जनता से किया बड़ा वादा

• LAST UPDATED : September 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। दरअसल, चुनाव से पहले नूंह विधायक आफताब अहमद एक्शन मोड हैं। दरअसल उन्होंने जनता से कई बड़े वादे किये जिनमे मॉब लिंचिंग के खिलाफ भी कड़ा कदम उठाने का कार्य किया है। उन्होंने इसी तरह के कई वादे किये हैं। उनके किए हुए वादन में उन्होंने गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाना और जिले में पिछले साल हुई सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच कराना शामिल है। इसी दौरान विपक्ष अहमद ने जानकारी दी कि नूंह में सांप्रदायिक हिंसा से पहले चेतावनियां दी गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने प्रशासन को पहले ही सतर्क कर दिया था इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि सांप्रदायिक हिंसा में जान-माल का नुकसान हुआ।

  • मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाएंगे आवाज (आफताब अहमद)
  • बहुत दिनों से हम मांग कर रहे थे ( अहमद)

Babita Phogat Statement: अगर विनेश की राजनीति से नहीं नाराज है चाचा महावीर फोगाट तो आखिर क्या है वजह, बहन बबिता ने किया बड़ा खुलासा

मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाएंगे आवाज (आफताब अहमद)

वहीं चुनाव के चलते मॉब लॉन्चिंग पर ध्यान देते हुए आफताब ने कहा कि, पिछले साल हुई सांप्रदायिक हिंसा का कारण ‘गौरक्षकों’ के वेश में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना था। उन्होंने यह भी कहा कि, गौरक्षकों की वजह से भय का माहौल पैदा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक होने के नाते मैंने प्रशासन को अवगत कराया था। इसके बावजूद भी मॉब लिंचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Haryana Election 2024: भाजपा का डबल इंजन फेल केवल…, चुनाव के बीच दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर हमला

बहुत दिनों से हम मांग कर रहे थे ( अहमद)

इसके अलावा अहमद ने जानकारी दी कि उन्होंने कई बार मॉब लिंचिंग के खिलाफ सरकार के आगे मांग रखी गई लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया।आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवाड़ी में बैठक कर रहे थे. दोनों पक्षों के असामाजिक तत्वों की तरफ से चुनौती दिए जाने के बावजूद मात्र 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने यहभी कहा कि आज तक हम मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों, हिंसा के कारणों और हिंसा से निपटने के तरीके का पता लगाने के लिए न्यायिक जांच की जाए।

Haryana Election 2024: भाजपा का डबल इंजन फेल केवल…, चुनाव के बीच दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर हमला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox