होम / Omicron Latest Update In India देश में कुल हुए 150 से ज्यादा ओमीक्रॉन के मामले

Omicron Latest Update In India देश में कुल हुए 150 से ज्यादा ओमीक्रॉन के मामले

• LAST UPDATED : December 20, 2021

Omicron Latest Update In India

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: 

Omicron India कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में 150 के पार हो गए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 हैं। कल भी इस राज्य में छह नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं गुजरात में कल ओमिक्रॉन के दो नए केस सामने आए। अब तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैल चुके ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है जहां इस वैरिएंट के अब तक 22 मामले पाए गए हैं।

गुजरात में पाए गए दोनों व्यक्ति ब्रिटेन से लौटे हैं (Omicron Latest Update In India)

Omicron Latest Update In India

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय में ओमिक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया। पिछले शनिवार को देश में 33 नए मामले मिले थे।

दिल्ली में छह महीने बाद कोरोना के केस 100 के पार Omicron Latest Update In India

 

Omicron Latest Update In India

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। करीब छह महीने बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामले 100 के पार पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 29 जून को 101 मामले सामने आए थे। वैसे 25 जून को 115 मामले आए थे। इसके 177 दिनों बाद अब सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT