होम / Hurricanes Havoc In Philippines जानें इतने लोग तूफान में मारे गए

Hurricanes Havoc In Philippines जानें इतने लोग तूफान में मारे गए

• LAST UPDATED : December 20, 2021
इंडिया न्यूज, मनीला।

Hurricanes Havoc In Philippines फिलीपींस में तूफान कहर ने काफी तबाही मचाई है। टाइफून राई नाम के इस तूफान से सबसे अधिक नुकसान मध्य विसाय क्षेत्र और पश्चिमी विसाय में हुआ। बता दें कि अब तक कुल 200 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 240 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लापता हैं। मध्य फिलीपींस में पिछले हफ्ते गुरुवार व शुक्रवार को तूफान आया। अधिकारी भूस्खलन और विनाशकारी बाढ़ से बड़ी संख्या में हुई मौत की संख्या का पता लगाने में जुटे हैं। अभी मौतों की संख्या और भी बढ़ने की पूरी संभावना ह

Read More : Storm America Update अकेले केंटकी में तूफान ने लीली 70 से ज्यादा जिंदगियां

करीब आठ लाख लोग प्रभावित (Hurricanes Havoc In Philippines)

तूफान के कारण करीब 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इनमें से लगभग तीन लाख लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) के प्रवक्ता कर्नल रोडरिक आगस्टस अल्बा ने मनीला बुलेटिन के साथ बातचीत में  कहा कि टाइफून राई से अब तक 208 लोगों की मौत हो गई और 239 जख्मी हैं । इसके अलावा 52 लापता हैं। प्रवक्ता ने कहा कि तूफान के कारण 7,80,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए और इनमें से तीन लाख से ज्यादा मजबूर होकर अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।

राष्ट्रपति ने किया हवाई सर्वेक्षण (Hurricanes Havoc In Philippines)

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण कम से कम 227 शहरों और कस्बों में बिजली ठप हो गई। अब तक 21 क्षेत्रों में बिजली को बहाल किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि तीन क्षेत्रीय हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें से दो बंद हैं। शनिवार को राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने हवाई सर्वेक्षण किया और दो अरब पेसो (तीन अरब रुपए से ज्यादा) की मदद देने का वादा किया। दक्षिणी लेयटे प्रांत में मासिन शहर के अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात भी की।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox