होम / Sirsa Police ने जब्त की 10 लाख 80 हजार रुपए की नकदी

Sirsa Police ने जब्त की 10 लाख 80 हजार रुपए की नकदी

• LAST UPDATED : September 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Police : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से करीब 10 लाख 79 हजार 900 रुपए की राशि जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र काशीराम निवासी नुकेरा, राजस्थान के कब्जे से 5 लाख 45 हजार की नगदी जब्त की है।

Sirsa Police : संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद पुलिस ने एक अन्य घटना में मक्खन पुत्र बलवंत निवासी ऐलनाबाद से एक लाख रुपए जबकि हर्षदीप पुत्र जग्गा सिंह निवासी बठिंडा, पंजाब के कब्जे से 1 लाख 27 हजार रुपए की नगदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहीं डिंग थाना पुलिस ने व्हीकल चेकिंग के दौरान डिंग मोड क्षेत्र से अमनदीप पुत्र साहब दयाल निवासी डिंग मंडी से 3 लाख 7 हजार 900 रुपए की नकदी जब्त की है। जब पुलिस टीम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त राशि के बारे में संबंधित लोगों से पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब मौके पर नहीं दे पाए और ना ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए ।

राशि जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंपी गई

इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते उक्त राशि जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सिरसा पुलिस ने अब तक करोड़ों रुपए की नकदी मादक पदार्थ, शराब, हथियार, आभूषण तथा अन्य सामान बरामद किया है। एसपी का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है।

Panipat Crime : पत्नी पर तेल छिड़क आग लगाकर जान से मारने की कोशिश, आरोपी पति गिरफ्तार 

Gangster Sumit Plotra: तेरहवीं में पैरोल पर पहुंचा Gangster सुमित प्लोटरा,इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी