होम / Haryana-Congress: बीजेपी के गढ़ में प्रियंका गाँधी भरेंगी हुंकार, कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा आज

Haryana-Congress: बीजेपी के गढ़ में प्रियंका गाँधी भरेंगी हुंकार, कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा आज

• LAST UPDATED : September 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब बस 6 दिन बाकी है। इसी बीच सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार की गति और ज्यादा तेज कर दी है । अब इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार से हरियाणा में चुनावी रथ यात्रा निकालेंगी और पार्टी के लिए समर्थन की अपील करेंगी । दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम दिनों में ताबड़तोड़ प्रचार के लिए भाई-बहन की जोड़ी चुनावी मैदान में उतरी है। आपको बता दें आज सुबह नारायणगढ़ में जनसभा के बाद उनकी रथ यात्रा शुरू होगी। इसके बाद पूरे दिन में दोनों नेता तीन जिलों अंबाला, यमुनानगर और कुुरुक्षेत्र की छह विधानसभाओं को कवर करेंगे। इसके बाद एंड में थानेसर में दोनों बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के लिए वोटो की अपील करेंगे

  • रथ यात्रा का दौर जारी
  • रथ यात्रा का क्या है मकसद

Haryana Polls 2024 : यमुनानगर के जगाधरी में पहुंची सैलजा, ये किया बड़ा दावा

रथ यात्रा का दौर जारी

खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी 3 अक्तूबर तक रथ यात्रा में प्रचार करेगी, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक केवल एक ही दिन का शेड्यूल जारी किया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बाकी दिनों का भी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। रथ पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी साथ रहेंगी। आपको बता दें कांग्रेस ने पलानिंग के मुताबिक रैलियों की जगह रथ यात्रा निकालने का प्लान किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचा जा सके।

Haryana Crime: हरियाणा में खौलते दूध में गिरी 1 महीने की मासूम, मां के हाथों से हुआ ये हादसा

रथ यात्रा का क्या है मकसद

आखिर कांग्रेस ने रथ यात्रा निकालने का प्लान क्यों बनाया यह सवाल आप सभी के मन में होगा, दरअसल कांग्रेस के यात्रा निकालने का मकसद है कि इन सीटों पर पार्टी और मजबूत हो और कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा सके। इसके अलावा बीजेपी ने सीएम नायब सिंह सैनी को लाडवा से उतारा है, इसलिए ये हॉट सीट है। तो कांग्रेस यहाँ से भी अपना पूरा दम खम लगा देगी। साथ ही शाहाबाद में जजपा विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और यहां मजबूत प्रत्याशी हैं ।

Haryana Election: बीजेपी का नेताओं पर एक्शन, रणजीत चौटाला समेत इन बागियों को किया सस्पेंड

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox